नोएडा। नोएडा के थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के चोटपुर कॉलोनी में रहने वाली एक युवती के कमरे में युवक का शव पंखे के फंदे से लटका हुआ मिला। युवक, युवती का परिचित बताया जा रहा है। वह निजी कंपनी में काम करता था। युवती अपनी बहन के साथ कंपनी गई थी। शाम को लौटी तो घटना की जानकारी हुई। मौके से दो सुसाइड नोट मिले हैं। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सेवियर ग्रीनआर्क सोसायटी में एक युवती ने 12वीं मंजिल पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास किया। युवती मुंबई से अपने प्रेमी से मिलने के लिए नोएडा आई थी। पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है।
किसान की पगड़ी के सम्मान का मामला है, जिसने माँ का दूध पिया है, समय रखकर सामने आ जाये -योगेश शर्मा
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद की बागू कॉलोनी निवासी पंकज (22) का मेरठ की रहने वाली एक युवती से प्रेम-प्रसंग था। जब पंकज के घरवालों को इसका पता चला तब वे नाराज हो गए। इसके बाद पंकज प्रेमिका से मिलने मेरठ चला गया। पंकज ने चोटपुर कॉलोनी में रहने वाली मूलरूप से अलीगढ़ निवासी अपनी परिचित युवती को फोन किया और कहा कि वह परेशान है और दिन में वह उसके कमरे में रुकना चाहता है। शाम के वक्त वह चला जाएगा। युवती अपनी बहन के साथ नोएडा की एक कंपनी में काम करती है और वह पंकज के साथ पढ़ी है। इसके बाद पंकज युवती के कमरे पर आ गया। युवती ने उसे खाना खिलाया और अपनी बहन के साथ दफ्तर चली गई।
हमसे बड़े हिन्दू और राष्ट्रभक्त नहीं है ये, शनिवार को शहर जाम कर देंगे -नवीन राठी
जब शाम को युवती कमरे पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार खटखटाया, लेकिन नहीं खुला। उसने खिड़की से देखा तो पंकज पंखे से लटका था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके से दो सुसाइड नोट बरामद किए हैं। एक नोट में अपने माता-पिता से माफी मांगी है और आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं बताया है। दूसरे सुसाइड नोट में प्रेमिका को संबोधित कर लिखा है कि उसने धोखा दे दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसके अलावा ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सेवियर ग्रीनआर्क सोसायटी में एक युवती ने 12वीं मंजिल से आत्महत्या का प्रयास किया। युवती मुंबई से अपने प्रेमी से मिलने के लिए नोएडा आई थी। युवती को युवक का प्रेम प्रसंग किसी और से होने की जानकारी हुई तो उसने 12वीं मंजिल स्थित फ्लैट से आत्महत्या करने का प्रयास किया। युवती को सोसायटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बचाया और सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक और युवती से बातचीत कर समझाया। ग्रीनआर्क सोसायटी में रहने वाला युवक फोटोग्राफी का कार्य करता है।