मेरठ। पीटीओ मेरठ के साथ चेकिंग के दौरान सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, कर्मचारीगण के साथ हाथापाई करने के मामले में थाना इंचौली पुलिस ने दो अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं।
मुज़फ्फरनगर में ई रिक्शा को लूटने का किया प्रयास, एक और आरोपी गिरफ्तार
एसएसपी मेरठ के आदेश पर सीओ सदर देहात के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे वांछित अपराधी के अभियान में थाना इन्चौली पुलिस ने दिनांक 19 दिसम्बर को महिला पीटीओ के साथ मारपीट के दो आरोपी इमरान पुत्र मासूम और शाहिद पुत्र खान मौ0 निवासीगण ग्राम खरदौनी थाना इंचौली मेरठ गिरफ्तार किया है। इमरान के कोल्हू इंचौली से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
मुज़फ्फरनगर में घनी झाडिय़ों के बीच भट्टी खोदकर पिता-पुत्र बना रहे थे कच्ची शराब, एक गिरफ्तार
19 दिसम्बर को प्रीती पाण्डेय पीटीओ मेरठ द्वारा थाने में तहरीर दी गई। जिसमें बताया गया कि अज्ञात ट्रक चालाक चेकिंग के दौरान सरकारी कार्य में बाधा डालना व कर्मचारीगण के साथ हाथापाई करना व सरकारी गाडी में डंडा मारने की शिकायत थी। तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 310/24 धारा 191(2),281,121(1),221 बीएनएस पंजीकृत किया गया।