Saturday, November 2, 2024

बलिया में रोहित हत्याकांड में नामजद पच्चीस-पच्चीस हजार के दो इनामी गिरफ्तार

बलिया। जनपद की बांसडीह कोतवाली के सामने हुए रोहित हत्याकांड के दो आरोपितों को पुलिस ने मंगलवार को धर दबोचा। दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

बांसडीह कोतवाली के गेट के सामने आठ-नौ बदमाशों ने बीते सप्ताह शनिवार को धारदार हथियारों के वार से मिरिगिरी निवासी रोहित पाण्डेय (22) की हत्या कर दी थी। वर्चस्व की जंग में हुई सनसनीखेज हत्या से पुलिस पर सवाल उठ रहे थे। मामला हाईप्रोफाइल बनता जा रहा था। सोमवार को आजमगढ़ में मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में भी बांसडीह विधायक केतकी सिंह ने इस हत्याकांड को उठाया था। जिसके बाद ही हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस पर दबाव बना। हालांकि, एसपी देवरंजन वर्मा ने नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी थी और इनाम भी घाेषित कर दिया था। लेकिन आराेपी फरार चल रहे थे। सीएम के सामने मामला पहुंचते ही

 

पुलिस हरकत में आई और टीमें नामजद आराेपित की तलाश में दबिश देने में जुट गई।

एसपी ने मंगलवार को जानकारी दी कि रोहित पाण्डेय की हत्या से सम्बन्धित 25-25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त अंकित यादव पुत्र शुकुल यादव निवासी दरांव व ओमप्रकाश यादव उर्फ प्रकाश पुत्र रमेश यादव निवासी पिण्डहरा को मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम व बांसडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। इस हत्याकाण्ड में बाकी आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय