सहारनपुर (छुटमलपुर)। सहारनपुर जनपद के बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र के गांव समसपुर में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी फतेहपुर से जिला अस्पताल भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा समसपुर गांव में रामलीला मैदान के पास हुआ। गांव शहजादपुर ढालवाला का सादान (18) पुत्र इमरान अपने साथ गांव के ही उमेर (8) पुत्र वसीम के साथ ताल्हापुर की तरफ से आ रहा था कि उसकी टक्कर सामने से आ रहे बाइक सवारों से हो गई। हादसे में सादान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उमेर तथा दूसरी बाइक सवार गुलशन (30) पुत्र नसरुद्दीन और साजिद पुत्र शकूर निवासी खिड़का भटकव्वा संसारपुर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन सादान के शव को अपने साथ घर ले गए जबकि ग्रामीणों की मदद से तीनों घायलों को फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। सीएचसी पर चिकित्सकों ने गुलशन को मृत घोषित कर दिया। जबकि साजिद और उमेर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन और ग्रामीण फतेहपुर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि गुलशन अपनी ससुराल जा रहा था कि हादसे का शिकार हो गया। गुलशन छुटमलपुर में फलों की रेहड़ी लगाता था। उसके एक डेढ़ साल की बेटी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।