नोएडा। नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रहने वाले दो छात्रों ने मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। इसके अलावा संदिग्ध परिस्थितियों में होटल से गिरकर एक व्यक्ति मौत तथा तीन लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले शिवम उम्र 28 वर्ष ने अपनी सोसाइटी के दसवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि शिवम अपने जीजा के साथ ग्रेटर नोएडा में रहता था। ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि वह चार-पांच माह से मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस को आशंका है कि मानसिक तनाव के चलते उसने आत्महत्या किया है। मृतक ने कोई सुसाइड नोट नहीं लिखा है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रहकर मामले की जांच कर रही है।
थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि नयाबांस गांव स्थित एक पीजी में रहने वाली छात्रा शांभवी पुत्री सुनील कुमार (18 वर्ष ) ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-120 स्थित प्रतीक सोसाइटी में रहने वाले विनीत कुमार पुत्र दिनेश चैधरी मूल निवासी जनपद बेगूसराय बिहार उम्र 37 वर्ष दिल्ली के बसंतकुज स्थित एक पांच सितारा होटल में ठहरे थे। वह होटल के अपने कमरे से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गए।
उनकी पत्नी नेहा ने उन्हें उपचार के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची थाना सेक्टर-20 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र में एक 36 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। इस घटना में उसकी मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि दादरी रेलवे स्टेशन पर रोहित शर्मा पुत्र अखिलेश कुमार उम्र 21 वर्ष निवासी जनपद हाथरस ट्रेन की चपेट में आ गया। उन्होंने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में श्याम किशोर सिंह पुत्र स्वर्गीय भैरव सिंह उम्र 54 वर्ष ट्रेन की चपेट में आ गए। वह मूल रूप से जनपद सीतामढ़ी बिहार के रहने वाले थे, तथा मौजूदा समय में बम्हैटा गांव में रहते थे। उन्होंने बताया कि घटना में उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर बिसरख पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।