शामली। जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी के नौ कुआं रोड से ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहे दो छात्रसंघ डाइट परिस्थितियों में लापता हो गए लापता हुए दोनों छात्रों के बारे में पीड़ित परिजनों ने थाने में तैयारी देकर छात्रों की बरामद की गई ग्वार लगाई है। लापता हुए दोनों छात्र नाबालिग है। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी के मोहलला नो कुआ का है। जहां के रहने वाले दो नाबालिक छात्र टुयूशन पढ़कर घर वापस लौट रहे थे तो देर शाम तक घर नहीं पहुंचे। परिजनों में बच्चों के वापस न आने के चलते दहशत का माहौल है। वही लापता हुए मिलन (11 साल) वरुण ( 14 साल) दोनों छात्र सगे भाई हैं परिजनों ने जहां पहले रिश्तेदारों, सगे संबंधियों और बच्चों के दोस्तों के घर पता किया। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा, फिर कोतवाली में तहरीर देकर दोनों बच्चों की बरामदगी की गुहार लगाई है। पुलिस ने तत्काल दोनों बच्चों के मामले में गुमशुदा दर्ज कर आगे की वैधानिक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
वही इस मामले में परिजनों का कहना है, कि दोनो बच्चे 5 से 6 का टुयूशन पढ़ने के लिये गये थे। जहा टुयूशन तो पढ़ा लेकिन उसके बाद घर नही लोटे, हमने सब जगह उनको तलाश किया लेकिम कोई सुराग नही लगा ओर फिर बाद में पुलिस को तहरीर दी है।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार का कहना है, कि यह मामला सदर कोतवाली के नो कुआ मोहल्ले का है। जहां के रहने वाले दो छात्र ट्यूशन पढ़कर घर नहीं लोटे है। वही दोनों संदिग्ध हालात में लापता हो गए हैं। पुलिस की टीम गठित की गई है, जल्दी सुरक्षित बच्चों को बरामद कर लिया जाएगा।