पूर्वी चंपारण। जिले के डुमरिया घाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए रामपुर खजुरिया चौक स्थित ओवर ब्रिज के ऊपर एक बिना नंबर के कार में लोड कर उत्तर प्रदेश से लाई जा रही 750 एमएल के 179 पीस रॉयल स्टैज के कुल 134 लीटर शराब बरामद किया है। बरामद शराब के साथ पुलिस ने दो कारोबारियों उत्तर प्रदेश के महाराजगंज निवासी दीपक कुमार और रवि यादव काे पकड़ा है,जिनके विरूद्ध मामला दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।उक्त कार्रवाई मे पीएसआई मिथलेश कुमार,सिपाही पंकज कुमार,समसाद अंसारी सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।