मेरठ। मेरठ थाना लिसाडी गेट पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखाधडी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम मौ0 अली और मौ0 कासिम पुत्रगण यामीन नि0गण म0नं0 5 जनकपुरी थाना लिसाडी गेट मेरठ हैं।
आरोपियों ने वादी आरिफ पुत्र रहीसुद्दीन नि0 म0नं0 1166 सराय वहलीम सोहराब थाना कोतवाली मेरठ के साथ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कई बैंकों से लोन लेना, उसके मकान का फर्जी बैनामा कराने के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर के आधार पर थाना लिसाडी गेट पर मुकदमा दर्ज किया गया था। थाना लिसाडी गेट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धोखाधड़ी के आरोपी मौ0 अली और मौ0 कासिम को बिजली घर जनकपुरी से गिरफ्तार किया है।