Friday, November 22, 2024

सभी राज्य सरकारें और निजी क्षेत्र भी 22 जनवरी को छुट्टी घोषित करें : विहिप

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी के ऐलान और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन छुट्टी के ऐलान का स्वागत करते हुए विश्व हिंदू परिषद ने अब तक छुट्टी घोषित नहीं करने वाले राज्यों की सरकारों से भी 22 जनवरी को छुट्टी घोषित करने का आग्रह किया है।

इसके साथ ही विहिप ने देश के प्राइवेट यानी निजी क्षेत्र से भी 22 जनवरी को छुट्टी घोषित करने की अपील की है। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर 22 जनवरी के कार्यक्रम को भव्यतम रूप देने की तैयारी में जुटा हुआ है। 22 जनवरी के इस अति महत्वपूर्ण अवसर पर लोग अपने-अपने घरों और मोहल्लों से इस कार्यक्रम को लाइव देख सकें और अपने-अपने मोहल्लों के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना करें और शाम को रामज्योति जलाकर पूरे देश में दीवाली जैसा माहौल बना दें, इसके लिए भी देशभर में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है।

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने केंद्र सरकार द्वारा 22 जनवरी को छुट्टी घोषित करने के ऐलान की तारीफ करते हुए कहा कि 22 जनवरी एक ऐतिहासिक दिन है, जिसे पूरे परिवार को एक साथ मिलकर उत्सव की तरह मनाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि परिवार का कोई व्यक्ति छुट्टी पर रहे और कोई व्यक्ति ऑफिस में रहे और बच्चे स्कूल में रहे, ऐसा नहीं होना चाहिए। विश्व हिंदू परिषद सभी राज्य सरकारों यहां तक कि निजी क्षेत्र से भी 22 जनवरी के पावन दिन को छुट्टी के तौर पर घोषित करने का आग्रह करता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय