नोएडा। थाना बिसरख पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है।
अपर पुलिस उपायुक्त हृदेश कठेरिया ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश लूट करने की इरादे से घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाशों की तलाश में चेकिंग शुरू की। अपर उपायुक्त ने बताया कि राइस चौक के पास पुलिस ने बदमाशों को रोकना चाहा तो बदमाश रुकने की बजाय पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाकर भागने लगे।
उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली आसिफ पुत्र युनुस निवासी गाजियाबाद उम्र 39 वर्ष के पैर में लगी है। उसका दूसरा साथी अनीश मौके से भाग गया। उसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
उन्होंने बताया कि घायल बदमाश के पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों ने दो दिन पूर्व गौर सिटी मॉल के पास से एक महिला के गले से सोने की चेन लूटी थी। इन बदमाशों ने लूटपाट की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।