लखनऊ। लखनऊ में एक कार योगी के मंत्री के घर में घुस गई। हादसे में कार चालक भी बुरी तरह से जख्मी हो गया है। कार चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का गौतम पल्ली क्षेत्र में सरकारी आवास है। शनिवार को एक बेकाबू कार अनियंत्रित होकर मंत्री के घर का गेट तोड़ते हुए अंदर घुस गई। हादसे के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार संजय नाम का व्यक्ति चला रहा था, जो हादसे में बुरी तरह से जख्मी हो गया। कार चालक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।