Friday, November 22, 2024

मुरादाबाद में डिवाइडर से टकराकर बेकाबू कार पेड़ से टकराई,व्यापारी की मौत, बेटा, बहू व पोती घायल

मुरादाबाद। जिले के थाना मझोला क्षेत्र में हाईवे बाईपास पर गिन्नौर दी माफी गांव के कट के पास सोमवार को डिवाइडर से टकराकर बेकाबू हुई कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार बरेली निवासी वृद्ध स्टेशनरी व्यापारी की मौत हो गई, जबकि बहू गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में व्यापारी के बेटे और पोती भी चोटिल हुए हैं। व्यापारी दिल्ली से बाईपास सर्जरी कराकर बरेली घर लौट रहे थे।

बरेली जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला गांधी नगर निवासी विनय कुमार अरोरा (67 वर्ष) की बरेली में अरोरा स्टेशनरी नाम से फर्म है, जिससे वह स्टेशनरी का थोक व्यापार करते थे। परिवार में पत्नी के साथ ही दो बेटे गौरव और सौरभ हैं। बताया गया कि विनय कुमार अरोरा की बीते दिनों दिल्ली के मेदांता अस्पताल में हार्ट की बाईपास सर्जरी हुई थी। उन्हें रविवार देर शाम अस्पताल से छुट्टी मिली थी। इसके बाद बेटा गौरव कुमार अरोरा कार से लेकर उन्हें घर लौट रहा था। कार में गौरव की पत्नी नेहा अरोरा और पोती अनायरा अरोरा भी सवार थीं।

 

सोमवार दोपहर तीन बजे दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मझोला थाना क्षेत्र में गिन्नौर दि माफी कट के पास पहुंची तथी अचानक डिवाइडर पर चढ़ गई। इससे बेकाबू हुई कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में विनय कुमार अरोरा और बहू नेहा अरोरा गंभीर घायल हो गए, जबकि कार चला रहा बेटा गौरव और उसमें बैठी पोती अनायरा भी चोटिल हो गए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय