अयोध्या-केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने रविवार को प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में मत्था टेकने के बाद श्री राम जन्मभूमि पर भव्य और दिव्य राम मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन पूजन किया। केन्द्रीय मंत्री ने दर्शन पूजन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि धर्म और धैर्य निष्ठा तथा नियम पुरुषार्थ और पराक्रम की भूमि अयोध्या पर आने का सौभाग्य मिला है। प्रभु के चरणों में संतों के सानिध्य में सनातन की विजय पताका लहराते देखना जीवन का सबसे बड़ा पुण्य है। आज मैं अपने आप को भाग्यशाली समझती हूं कि ऐसे युग में जन्म हुआ कि हमारे लाला को टेंट से भव्य मंदिर में भव्य समारोह में प्रतिष्ठित होते देखा है। आज संतों का सानिध्य पाकर उनका आशीर्वाद पाकर मनोबल ही सिर्फ नहीं बढ़ता है बल्कि पुण्य पथ पर चलने के लिए प्रेरणा पा रही हूं। रामलला का दर्शन पूजन करने के बाद उन्होंने प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर में मत्था टेकने के साथ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष एवं मणिरामदास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास से भी भेंट कर आशीर्वाद लिया।उन्होंने कहा कि प्रभु रामलला के चरणों में राष्ट्र के प्रगति, प्रधान सेवक के अर्थात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अच्छे स्वास्थ्य और भारत के वैभव की प्रार्थना कर हनुमान जी के दरबार में हाजिरी लगाने आई हूं। हनुमान जी के जैसे ही सेवा भाव मन में हो ऐसा आशीर्वाद मांगा है। पुन: कहती हूं कि अयोध्या की धरती पर आना हर सनातनी के लिए गौरव की बात है, रामलला की करुणा आज हर मन को छू रही है। राम भक्तों के लिए सबसे बड़ा सौभाग्य है की हम प्रभु को इस भव्य मंदिर में आराध्य को देख पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम को देखकर मैं भावुक हो गई और उनसे यही मांगा कि देश का कल्याण हो। रामलला का दिव्य और भव्य मंदिर बन रहा है पूरे देश में इसकी चर्चा है। उनके साथ महापौर अयोध्या गिरीशपति त्रिपाठी समेत भाजपा के वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।