Wednesday, April 23, 2025

बिजनौर के एसडीएम की अनूठी पहल, जमानत के लिए लगाई 7 पौधे लगाने की शर्त

बिजनौर। उत्तर प्रदेश की बिजनौर जेल में बंद कैदियों को जमानत के लिए अब शपथ पत्र देना होगा कि वे कम से कम सात पौधे लगाएंगे। इस पहल की शुरुआत मांगे राम चौहान ने की है, जो वर्तमान में बिजनौर जिले में एसडीएम के पद पर तैनात हैं। इससे पहले अमरोहा जिले में तैनाती के दौरान भी उन्होंने इसी तरह की पहल शुरू की थी।

उन्होंने सीआरपीसी की धारा 107,116 और 151 में जमानत चाहने वाले आरोपियों से अंडरटेकिंग लेना शुरू किया।

एसडीएम ने कहा, उन्हें अपनी जमीन पर पौधे लगाने थे, उनका पालन-पोषण करना था और अदालती सुनवाई में इसका सचित्र सबूत देना था।

[irp cats=”24”]

इसी तरह, दो गारंटरों को भी एक-एक पौधा लगाना होता है। मनुष्य पेड़-पौधों के बिना जीवित नहीं रह सकता।

जब आसपास का वातावरण हरा-भरा और पौधों से शुद्ध होता है, तो समाज भी फलता-फूलता है और स्वस्थ रहता है।

एसडीएम का प्रयास रंग लाया है और उन्होंने कहा कि अब तक अमरोहा और बिजनौर जिलों में पहल के तहत विभिन्न प्रजातियों के 20,000 के करीब पौधे लगाए जा चुके हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय