Friday, November 22, 2024

यूपी बोर्ड : 6037 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

गोरखपुर। सोमवार को प्रथम के हाईस्कूल और दूसरी पाली में होने वाली इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 6 हजार 37 छात्र छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। ज्ञातव्य हो कि सोमवार की पहली पाली में हाईस्कूल के अंग्रेजी विषय समेत अनेक विषयों की परीक्षा हुई। इनमें क्रमशः कृषि विज्ञान, कृषि अर्थशास्त्र, वनस्पति विज्ञान एवं कम्प्यूटर विषय की परीक्षा हुई।

सोमवार को जनपद के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सकुशल सम्पन्न होने वाली परीक्षा में केंद्रों पर वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट पूरी तरह से सन्नद्ध रहे।

हाईस्कूल की परीक्षा में उपस्थित रहे 69,189 परीक्षार्थी

प्रथम पाली हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय के लिए कुल 73336 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 69189 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 4147 अनुपस्थित रहे। कम्प्यूटर विषय में पंजीकृत 223 परीक्षार्थी रहे। इनमें से उपस्थित रहने वालों की संख्या 218 दर्ज की गयी जबकि अनुपस्थित रहने वालों की संख्या 05 रही। कृषि अर्थशास्त्र के 162 परीक्षार्थियों में 156 उपस्थित और 06 अनुपस्थित रहे। कृषि वनस्पति विज्ञान के पंजीकृत 178 में उपस्थित 156 एवं अनुपस्थित 22 रहे।

इंटरमीडिएट परीक्षा की यह रही स्थिति

द्वितीय पाली की इण्टरमीडिएट परीक्षा में भौतिक विज्ञान के कुल 38691 परीक्षार्थियों में से 36988 उपस्थित तथा 1703 अनुपस्थित रहे। जबकि मनोविज्ञान विषय 262 परीक्षार्थियों में से महज 259 ही उपस्थित रहे। 03 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे ही नहीं। इसी तरह से शिक्षा शास्त्र के 2416 परीक्षार्थियों में से 2268 उपस्थित और 148 अनुपस्थित पाए गये। तर्कशास्त्र 93 उपस्थित तथा 03 अनुपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय