नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट की पूर्व स्टार बल्लेबाज मिताली राज ने यूपी वॉरियर्स पर दिल्ली कैपिटल्स की अंतिम ओवर में रोमांचक जीत की प्रशंसा की। मिताली ने कहा, “वो अंतिम ओवर निर्णायक था। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स को शेष गेंदों से ज्यादा रन चाहिए थे लेकिन इस दौरान यूपी वॉरियर्स फील्डिंग में कुछ चूक कर गई, लिहाजा दिल्ली कैपिटल्स लक्ष्य हासिल करने में सफल हुई।” जियोहॉटस्टार पर जारी अमूल क्रिकेट लाइव शो पर एक्सक्लूसिव तौर बोलते हुए भारत की पूर्व बल्लेबाज मिताली राज ने दिल्ली कैपिटल्स की एनाबेल सदरलैंड की पारी की भी तारीफ की।
उन्होंने कहा, “एनाबेल ने तब अपनी कप्तान मेग लैनिंग के साथ सहायक भूमिका निभाई, जब दिल्ली कैपिटल्स ने पावरप्ले में मजबूत शुरुआत के बाद जेमिमा रोड्रिग्स का विकेट गंवा दिया, जो खाता खोले बिना आउट हुईं। दोनों के बीच कीसाझेदारी ने दिल्ली कैपिटल्स को स्थिरता प्रदान की और कप्तान मेग के आउट होने के बाद उनकी मारिजान कैप के साथ 40 रन की साझेदारी भी बेहद महत्वपूर्ण थी। सदरलैंड का आगे आकर बल्ले से दमदार प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण था।” मिताली राज ने दिल्ली कैपिटल्स की मारिजान कैप की पारी पर प्रकाश डाला।
महाकुंभ काे भव्यता से करना अपराध है तो यह अपराध बार बार करेंगे: योगी
पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा, “उन्होंने प्रेजेंटेशन के दौरान सही कहा कि बतौर ऑलराउंडर, अगर आप गेंदबाजी में नहीं चल पाती हैं, तो फिर आपके पास हमेशा बैटिंग से अपना प्रभाव छोड़ने का अवसर होता है। मारिजान ने बिल्कुल वैसा ही किया। दूसरे छोर पर सदरलैंड जमकर बैटिंग कर रही थी, जिसके परिणाम स्वरूप मारिजान को अपनी लय पाने में मदद मिली और फिर उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट खेले। दोनों ने एक मजबूत साझेदारी निभाई और अंततः अपनी टीम को जीत दिलाई।” मिताली राज ने टाटा डब्ल्यूपीएल में मेग लैनिंग के रिकॉर्डतोड़ अर्धशतक को सराहा। मिताली ने कहा, “इसमें कोई चौंकाने की बात नहीं है कि मेग ने सबसे अधिक रन और अर्धशतक बनाए हैं, लेकिन आज, उन्होंनेअपनी पिछली दो पारियों से काफी अलग खेला।
मुजफ्फरनगर में शादी समारोह में गए युवक की हत्या से सनसनी, खून से लथपथ मिला शव
उन्होंने विकेट के सामने बहुत सीधे बल्ले से खेला, जिस कारण उनके सिग्नेचर ड्राइव देखने को मिले जबकि उनकी ताकत आमतौर से विकेट के पीछे रही है, लेकिन आज उन्होंने मिड-ऑफ और मिड-विकेट पर अधिक शॉट खेले। यह दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक सकारात्मक संकेत है, क्योंकि उसकी कप्तान फॉर्म में है और रन बना रही है। आज, हमने देखा कि जब भी कोई नया बॉलर गेंद डालने आया, लैनिंग उसकी कुछ शुरुआती गेंदों को बाउंड्री के पार भेज रही थीं। लिहाजा, गेंदबाजों को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डालने पर मजबूर होना पड़ा, जिसका फायदा कप्तान ने उठाया। उन्होंने इस अंदाज की बल्लेबाजी करके अपनी पूरी पारी में आत्मविश्वास बनाए रखा।”
पूर्व भारतीय कप्तान ने मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा के बीच अच्छी साझेदारी पर भी अपनी राय रखते हुए कहा, “पिछले मैच की तुलना में आज की इस साझेदारी में अहम फर्क यह था कि दोनों ने लय बनाए रखी और टीम को पिछड़ने नहीं दिया। हर बाउंड्री के बाद, दोनों ने या तो सिंगल चुराया या फिर एक और बाउंड्री लगाई, जिससे डॉट बॉल के कारण पड़ने वाला दबाव उनके ऊपर कभी नहीं आया। हमने शेफाली और मेग दोनों को सिंगल की तलाश करते हुए देखा और इससे लगातार रन बनते चले गए। यही दोनों टीमों के बीच हार-जीत का अंतर बना।” मिताली राज ने बेंगलुरू में शुरू होने वाले आगामी प्रतिद्वंद्विता सप्ताह पर अपने विचार साझा किए।
मिताली ने कहा, “मुझे लगता है,कि रोमांच चरम पर होगा, जबआरसीबी और एमआई अपने तीसरे मुकाबले में भिड़ेंगी। आरसीबी पहले ही चार अंक बटोर चुकी है। अगर आगामी मुकाबले को एमआई जीत लेती है, तो तीनों टीमें चार अंकों पर होंगी। लिहाजा, यह टूर्नामेंट बेहद दिलचस्प होने जा रहाहै। आरसीबी फॉर्म में है और वो मौजूदा चैम्पियन है, जबकिएमआई भी आगे बढ़ रही है। इस कारण आगामी मुकाबला बहुत दिलचस्प होगा।”