लखनऊ,- प्रख्यात शिक्षाविद् एवं समाजसेवी डा. जगदीश गाँधी का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को यहां निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे।
मेदांता हास्पिटल में रविवार और सोमवार की रात्रि 1230 बजे उन्होने अन्तिम साँस ली। सिटी मांनटेसरी स्कूल (सीएमएस) के संस्थापक डा गांधी लंबे समय से बीमार थे और पिछले माह उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, पिछले कुछ दिनो से उनकी हालत नाजुक बनी हुयी थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डा. गाँधी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में उन्होने कहा कि सीएमएस स्कूल के संस्थापक डा जगदीश गांधी का निधन दुखद है। प्रभु राम उनके परिजनों को यह अथाह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें और मृत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
सीएमएस परिवार ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि डा गांधी का निधन सम्पूर्ण शिक्षाजगत के लिए अपूर्णीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं हैं। डा. जगदीश गाँधी का पूरा जीवन विश्व के दो अरब से अधिक बच्चों के उज्जवल भविष्य को समर्पित रहा तथापि उद्देश्य हेतु विश्व एकता व विश्व शान्ति की स्थापना हेतु डा. गाँधी ने आजीवन अनवरत प्रयास किये एवं इस दिशा में अनेकों मील के पत्थर स्थापित किये।
इसी कड़ी में सीएमएस के प्रधान कार्यालय के प्रेयर हाल में आयोजित शोक सभा में सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी, सीएमएस प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपनी श्रद्धान्जलि अर्पित की एवं दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना की।