मेरठ। तेजगढ़ी चौराहे के निकट एक अस्पताल में सुबह उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला के परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा दिया।
सूचना मिलते ही चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय के छात्र पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद पीड़ित परिजन शव को लेकर गांव लौट गए।
मेडिकल थाना प्रभारी के अनुसार गांव खरदौनी निवासी बबीता पत्नी सचिन लंबे समय से बीमार चल रही थी। डेढ़ माह पहले उनका अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था। उस समय वह ठीक होने के बाद घर चली गई थी। दोबारा से परेशानी हुई तो परिजनों ने रविवार को उन्हें उसी अस्पताल में भर्ती करा दिया।
सुबह उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। महिला के परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
इसी बीच विवि के छात्र भी अस्पताल पहुंच गए और चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर हंगामा कर दिया। सूचना मिलते ही मेडिकल थाने से दरोगा फोर्स के साथ अस्पताल पहुंचे और हंगामा कर रहे पीड़ित परिजनों व छात्रों को शांत कराया। थाना प्रभारी दिनेश उपाध्याय का कहना है कि अस्पताल में हंगामे की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया था।