मेरठ। लालकुर्ती पैंठ बाजार में सुबह शॉर्ट सर्किट से एक कपड़ों की दुकान में आग लग गई। लपटों ने आसपास की दो दुकानों को भी चपेट में ले लिया था। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों रुपये का नुकसान हो गया।
कोतवाली थाना क्षेत्र के बनिया पाड़ा निवासी अमन और फहीम की लालकुर्ती में कपड़ों की दुकान है। बुधवार सुबह करीब छह बजे शॉर्ट सर्किट से उनकी दुकान में आग लग गई। आसपास के लोगों ने फोन कर अमन और फहीम को जानकारी दी। जब तक वह पहुंचे तो आग भड़क चुकी थी।
आग ने पड़ोसी दुकानदारों गुफरान और काले खां की कपड़े की दुकानों को भी चपेट में ले लिया था। व्यापारियों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन विफल रहे।
पुलिस लाइन से दमकल की गाड़ी पहुंची और आधे घंटे में आग पर काबू पाया। फहीम ने बताया कि आग से करीब पांच से छह लाख रुपये का नुकसान हो गया। गुफरान और काले खाने किसी तरह अपनी दुकान से सामान बाहर निकाल लिया था। दोनों का मामूली नुकसान हुआ।