Saturday, June 29, 2024

कैराना में किला गेट पुलिस चौकी पर सफाईकर्मियों का हंगामा, पुलिसकर्मियों पर अभद्रता का आरोप

कैराना। नगरपालिका के संविदा सफाईकर्मियों ने पुलिसकर्मियों पर संगठन के अध्यक्ष के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने का आरोप लगाते हुए नगर की किला गेट चौकी पर जमकर हंगामा किया। बाद में आरोपी पुलिसकर्मियों द्वारा अपनी गलती के लिए खेद प्रकट किए जाने पर हंगामा कर रहे सफाईकर्मी शांत हुए।

नगर के मोहल्ला आलकलां वाल्मीकि बस्ती निवासी सचिन कुमार नगरपालिका में सफाई संविदा कर्मचारी के तौर पर तैनात है। वह संविदा सफाई कर्मचारियों के संगठन शासन स्वायत्त महासंघ लखनऊ की स्थानीय शाखा के अध्यक्ष भी है। मोहल्ले के ही गोविंदा नामक युवक का उसकी सुसराल पक्ष के लोगो के साथ विवाद चल रहा है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

विवाद के निपटारे के लिए शनिवार शाम वह दोनों पक्षों के लोगो के साथ कस्बे की किला गेट चौकी पर चले गए। वहां चौकी के बाहर दोनों पक्षों के लोगो के बीच बहस हो गई। शोर सुनकर चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी बाहर आए और शोर-शराबा कर रहे लोगो को जमकर हड़काया। आरोप है कि इस दौरान चौकी पर तैनात एक सिपाही ने निपटारे के लिए साथ गए सचिन कुमार के साथ गाली-गलौच करते हुए अभद्र व्यवहार किया।

उधर, पुलिसकर्मियों द्वारा संगठन अध्यक्ष के साथ अभद्रता किये जाने के सूचना नगर के दूसरे सफाईकर्मियों के पास भी पहुंच गई, जिस पर उनमें आक्रोश फैल गया। रविवार सुबह आक्रोशित संविदा सफाईकर्मी दर्जनों की संख्या में किला गेट चौकी पर पहुंच गए और वहां पर जमकर हंगामा किया।

उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की। चौकी प्रभारी ने हंगामा कर रहे सफाईकर्मियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग पर अड़े रहे। बाद में पुलिसकर्मियों द्वारा खेद प्रकट किए जाने पर मामला शांत हुआ।

इस दौरान रविन्द्र कुमार,
राजकुमार चटवाल, अनिल उर्फ बॉबी, नवीन, जोगिंदर, मनोज, बिट्टू, त्रिलोक चंद, राजीव, मनीष, योगेश आदि मौजूद रहे। वही, किला गेट चौकी प्रभारी एसआई राकेश कुमार का कहना है कि शनिवार शाम के समय चौकी के बाहर कुछ लोग शोर-शराबा कर रहे थे। चौकी पर तैनात सिपाही ने उन्हें भीड़ इकट्ठा करने से मना किया, जिस पर वह लोग आक्रोशित हो गए। पुलिसकर्मी द्वारा किसी के साथ कोई अभद्रता नही की गई है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय