मेरठ। पल्लवपुरम फेज दो स्थित फ्यूचर प्लस अस्पताल में मरीज की मौत के बाद बिल मांगने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। पुलिस ने मामला शांत कराया।
पल्लवपुरम फेज वन निवासी विनोद पुत्र ओमप्रकाश पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। तबीयत बिगड़ने पर आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत विनोद को फ्यूचर प्लस अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार को उपचार के दौरान विनोद की मौत हो गई। परिजन जब विनोद के शव को घर ले जाने लगे तो अस्पताल कर्मियों ने उन्हें रोक दिया और बिल मांगने लगे। इस पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। कहा कि आयुष्मान के अंतर्गत मरीज को भर्ती कराया गया था।
अस्पतालकर्मियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। पल्लवपुरम थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि उपचार के दौरान मरीज की मौत हो गई थी। आयुष्मान के अंतर्गत मरीज को भर्ती कराया गया था। कागजों में कमी थी। जिसे पूरा करने के बाद विनोद का शव परिजनों को सौंप दिया।