Thursday, February 6, 2025

उत्तर प्रदेश की नई आबकारी नीति 2025 26 शराब और भांग की दुकानों का आवंटन अब होगी ई लॉटरी

 

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में 2025-26 की आबकारी नीति को मंजूरी दे दी गई। नई नीति के तहत देशी-विदेशी शराब, बीयर और भांग की फुटकर दुकानों का लाइसेंस ई-लॉटरी से आवंटित किया जाएगा। इसके तहत इस बार पुराने लाइसेंसों का नवीनीकरण (रिन्यूवल) नहीं किया जाएगा। हालांकि, वित्तीय वर्ष 2026-27 में लाइसेंस के नवीनीकरण का विकल्प दिया जाएगा।

मिल्कीपुर उपचुनाव में पुलिस की धमकी और फर्जी मतदान के वायरल वीडियो से बढ़ा सियासी बवाल

  1. ई-लॉटरी से दुकान आवंटन:
    • इस बार फुटकर शराब और भांग की दुकानों का लाइसेंस ई-लॉटरी के माध्यम से दिया जाएगा।
    • पिछली बार 2018-19 में ई-लॉटरी से दुकानें आवंटित की गई थीं।
  2. कंपोजिट दुकानों की सुविधा:
    • प्रदेश में पहली बार कंपोजिट दुकानों का लाइसेंस जारी किया जाएगा।
    • इन दुकानों पर विदेशी शराब, बीयर और वाइन एक साथ बेची जा सकेंगी।
    • हालांकि, इन दुकानों पर शराब पीने की अनुमति नहीं होगी।

  3. राजस्व लक्ष्य:
    • नई आबकारी नीति से सरकार ने 55,000 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा है।
    • यह लक्ष्य पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 4,000 करोड़ रुपये अधिक है।
  4. प्रीमियम रिटेल दुकानों का लाइसेंस:
    • प्रीमियम रिटेल दुकानों के लाइसेंस का नवीनीकरण 25 लाख रुपये वार्षिक फीस लेकर किया जाएगा।
    • लाइसेंस फीस इस साल भी पिछले साल की तरह ही रहेगी, यानी इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
  5. लाइसेंस की सीमा:
    • कोई भी व्यक्ति, फर्म या कंपनी दो से अधिक लाइसेंस नहीं ले सकेगी।

 

मुज़फ्फरनगर में डॉक्टर के पास नहीं है कोई डिग्री, कर दिया महिला का ऑपरेशन, डीएम को की शिकायत

नई नीति का उद्देश्य राजस्व बढ़ाने के साथ-साथ आबकारी विभाग में पारदर्शिता लाना है। सरकार की यह नीति अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने और लाइसेंस आवंटन प्रक्रिया को अधिक निष्पक्ष बनाने में मदद करेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय