मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के थाना खालापार क्षेत्र में पुलिस और बदमाश के बीच शुक्रवार देर रात मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने एक शातिर गौकश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध शस्त्र और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि यह अभियुक्त गौकशी सहित अन्य गंभीर अपराधों में शामिल रहा है।
मुजफ्फरनगर में शातिर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव एवं प्रभारी निरीक्षक थाना खालापार महावीर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना खालापार पुलिस ने एक शातिर गौकश को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया।
गुरुवार रात थाना खालापार पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति सूजडू से काली नदी जाने वाले कच्चे रास्ते पर मौजूद है। पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी की। इस दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान वसीम पुत्र इसरार के रूप में हुई है, जो गुलर वाली गली, खालापार, थाना खालापार, मुजफ्फरनगर का निवासी है। उसके कब्जे से एक तमंचा (315 बोर) मय एक जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस,एक मोबाइल फोन बरामद हुईं है। इस मुठभेड़ और गिरफ्तारी के संबंध में थाना खालापार पुलिस ने विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अभियुक्त के खिलाफ सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।