Thursday, April 17, 2025

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ, फूलों से सज गया भगवान का दिव्य दरबार

अयोध्या। अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर आज से वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी के चलते श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने का सिलसिला जारी है। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर रामनगरी को फूलों से सजाया गया है।

 

 

खतौली में बिना पंजीकरण के इलाज कर रहे दो क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की छापामारी

 

शनिवार सुबह से ही राम मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, “11 से 13 जनवरी तक अयोध्या में उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिनों के लिए सभी आरती पास को निरस्त किया गया है। राम मंदिर में दर्शन के आने वाले श्रद्धालु आरती के दौरान रामलला के दर्शन करते हुए बाहर निकल जाएंगे।”

 

मंसूरपुर में ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 

 

इस बीच, अयोध्या जिला प्रशासन ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ को देखते हुए रामनगरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों का कड़ा पहरा है। इससे पहले पीएम मोदी ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ की बधाई दी। उन्होंने कहा, “अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है। मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक बड़ी प्रेरणा बनेगा।” उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली सालगिरह पर एक पोस्ट किया।

यह भी पढ़ें :  भारत में व्हाट्सएप डाउन, मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड करने में परेशानी

 

सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, बीजेपी ने नेता से झाड़ा पल्ला !

 

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हम चाकर रघुवीर के… जय श्री राम” उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी के पोस्ट को रीशेयर किया। उन्होंने लिखा, “असंख्य राम भक्तों को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूर्ण होने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।” बता दें कि रामलला प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह उत्सव 11 जनवरी से 13 जनवरी तक चलेगा। इस अवसर पर रामलला के दरबार को फूलों से सजाया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय