Saturday, April 26, 2025

मुज़फ्फरनगर में एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाला शातिर गिरफ्तार, 3 ATM व नकदी बरामद

मुजफ्फरनगर। जनपद भर में क्राइम का ग्राफ बढ़ाने के लिए अपराधिक दुनिया के खिलाडिय़ों द्वारा अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं, जिसमें भोले भाले लोगों को फंसा कर उनके साथ धोखाधड़ी करते हुए खाते से पैसे गायब किए जा रहे हैं।

सिविल लाइन थाना प्रभारी अजय श्रोत्रिय ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दस जनवरी को पीडि़त विकेन्द्रपाल निवासी केशवपुरी द्वारा अज्ञात द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर 48 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। वहीं पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए धोखाधड़ी के मामले का खुलासा करने एवं धोखेबाजों को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया गया था ।

उन्होंने बताया कि गठित की गई टीम द्वारा रविवार को एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए शातिर के कब्जे से 19,500 रूपये एवं विभिन्न बैंकों के 3 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।

[irp cats=”24”]

पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए शातिर की पहचान मौ. जाहिद पुत्र नसीमुद्दीन निवासी मकान नंबर 158 वार्ड न. 41 नई बस्ती जमालपुरा निकट सुनेहरी मस्जिद अशोक नगर लोनी देहात थाना लोनी जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए शातिर अपराधी के अपराधिक इतिहास की छानबीन की जा रही है। वहीं कानूनी कार्यवाही करते हुए शातिर अपराधी को जेल भेजा जा रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय