नोएडा। थाना फेस-वन पुलिस ने मुठभेड के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। बदमाश बाइक पर सवार होकर नोएडा में राह चलते लोगों से मोबाइल फोन झपटकर व लूटकर फरार हो जाता है। पुलिस इसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी।
एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि थाना फेस-वन पुलिस सेक्टर 15-ए के पीछे गंदे नाले पर बैरियर लगाकर रात को चेकिंग कर रही थी, तभी सेक्टर-16 की तरफ से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आता हुआ दिखाई दिया। शक होने पर पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तो वह वापस पीछे मुड़कर भागने लगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीछा करके गंदे नाले की पटरी पर उसे घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ गोली चलाई।
उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली मनीष कुमार पुत्र सुदामा निवासी जनपद बक्सर बिहार के पैर में लगी है। उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस, लुटे हुए दो मोबाइल फोन, लूटे हुए मोबाइल फोन को बेचकर प्राप्त की गई 1500 रुपए की नकदी, चोरी की एक मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने लूटपाट की कई वारदाते दर्ज है। इनके खिलाफ पूर्व में चोरी लूटपाट सहित विभिन्न धाराओं में आठ मुकदमे पूर्व में दर्ज हैं।