Saturday, April 12, 2025

सिंचाई विभाग के जेई का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, 500 के नोटों की ले रहा था गड्डी

महोबा । लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता का रिश्वत लेते हुए वीडियो शनिवार को इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें ठेकेदार रिश्वत देने के एवज में जेई से काम कराने की बात कह रहा है। तो वहीं अधिशासी अभियंता इस मामले को पुराना बताकर कुछ भी कहने से बचते नजर आए हैं।

शुद्ध प्लस पान मसाला के निर्माता दीपक खेमका को मिली धमकी, रुपये दो नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे

एक ओर योगी सरकार सूबे में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस के तहत काम कर रही है तो वहीं सरकारी कर्मचारी सरकार की नीतियों को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। शनिवार को लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने से विभाग में हड़कंप मच गया है और विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है।

मौलाना निकला डिजिटल अरेस्ट गैंग का साझीदार, 60 लाख आये थे मदरसे के खाते में, साथी संग गिरफ्तार

वायरल वीडियो में एक व्यक्ति सहायक अभियंता अरविंद कुमार नाहर को 500- 500 रुपये के नोट गिन कर देते हुए दिखाई दे रहा है। जबकि रिश्वत देने के एवज में काम कराने की बात कह रहा है और जेई साहब हां में हां मिलाते हुए दिए गए रुपयों को अपनी जेब में रखते दिख रहे हैं।

संजीव बालियान का साथ देने को तैयार है हरेंद्र मलिक, जाने किस मुद्दे पर साथ आये दोनों नेता !

लघु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता राजकुमार शुक्ला का कहना है कि वह मामले को लेकर कुछ भी नहीं कह सकते हैं। जबकि उन्होंने वायरल वीडियो को पुराना बताते हुए अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में सीएमओ ऑफिस पर भाकियू अराजनैतिक का धरना, गर्ग अस्पताल के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय