अयोध्या। विद्या भारती से सम्बद्ध शिवदयाल जायसवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तुलसीनगर में छात्र सांसद एवं कन्या भारती ‘शपथ-ग्रहण’ समारोह गुरुवार को संपन्न हुआ।
इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महामंत्री चंपत राय ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे भैया-बहनों का सर्वांगीण विकास होना चाहिए और यह तभी हो सकता है जब हम सरल से कठिन की ओर चलें और समस्याओं से संघर्ष करते हुए सफलता की ओर अग्रसर हों। नव–निर्वाचित पदाधिकारियों को बताया कि नैतिक मूल्य को विकसित करें। उन्होंने नेतृत्व, कृतित्व एवं मातृत्व पर प्रकाश डालते हुए नैतिक मूल्य को विकसित करते हुए शिक्षा जगत में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्हाेंने कहा कि विद्या भारती के विद्यालय छात्रों में नागरिक भावना का विकास करते हैं।
कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं महानगर संघचालक प्रो.विक्रमा प्रसाद पांडेय ने छात्र संसद तथा कन्या भारती पदाधिकारी सहित मंत्रिमंडल को बधाई देते हुए कहा कि विद्या भारती ही ऐसा संगठन है, जो भैया-बहनों को नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान करता है। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए नवनियुक्त छात्र संसद एवं कन्याभारती के पदाधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठा का बोध कराया।
इसके पूर्व बहन अर्पिता कश्यप ने भजन व साक्षी मिश्रा ने बंधु रुक मत जाना मग में… एकल गीत प्रस्तुत किया। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि ने छात्र संसद के प्रधानमंत्री अन्विता, उप– प्रधानमंत्री उत्कर्ष यादव तथा प्रज्ञा मिश्रा,अनुशासन मंत्री माधवानंद सहित 48 मंत्रिमंडल के सदस्यों एवं कन्याभारती अध्यक्ष कल्याणी मिश्रा, उपाध्यक्ष जाह्नवी,सेनापति सृष्टि शुक्ला सहित 52 मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का संचालन सोनल पांडे एवं स्नेह मौर्य ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर आचार्य लल्ला सिंह, मुकेश तिवारी, राम जी, परमात्मादीन, उत्तम पांडेय आलोक, विनीत,उर्मिला शुक्ला, ज्योति तिवारी, विभा तिवारी, अरविंद,घनश्याम सिंह,कृष्णानंद तिवारी, राम उजागर सहित सभी आचार्य परिवार उपस्थित रहे।