Saturday, April 26, 2025

बिजनौर में निजी अस्पताल की लापरवाही से महिला की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

बिजनौर। बिजनौर के एक निजी अस्पताल में एक महिला की मौत पर लापरवाही का आराेप लगाते हुए परिजनाें ने साेमवार काे जमकर हंगामा किया और जाम लगाने का प्रयास किया।

मामला जनपद मुख्यालय के मंडावर रोड स्थित बालाजी हॉस्पिटल का है, जहां 14 अगस्त को गांव तिमारपुर की गर्भवती महिला सोनम को भर्ती कराया गया था। जिसकी डिलीवरी होनी थी, अस्पताल में उसी दिन गर्भवती महिला का ऑपरेशन किया गया। जिससे उसकी लड़की पैदा हुई। स्थिति को देखते हुए नवजात को अलग देखरेख में रखा गया।

सोनम के पति रमेश ने बताया कि रविवार को पत्नी की तबीयत खराब होने पर वह कई घंटे डॉक्टर तथा स्टाफ को गुहार लगाता रहा पर कोई देखने नहीं आया। पत्नी का ब्लड प्रेशर बढ़ता रहा है, इसके लिए अस्पताल ने उसे सिर दर्द की गोली दे दी एवं किसी ने भी उसकी जांच नहीं की। जिसके कारण उसने सोमवार को दम तोड़ दिया। वहीं डॉक्टर ने कहा कि आप कहीं और दिखाना चाहते हैं तो यहां का हिसाब चुकता करके ले जाएं।

[irp cats=”24”]

रमेश तथा अन्य ग्रामीणों ने अस्पताल पर लापरवाही के कारण ही मौत होने का आरोप लगाया। हंगामा बढ़ते के बाद एसडीएम सदर ने आकर मृतक सनम के परिजनों से वार्ता की मृतक के परिजनों का कहना था कि अस्पताल के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। इसके बाद स्वास्थ्य अधिकारियों को बुलाया गया, जिन्होंने कागज वगैरह जांच करने के बाद अस्पताल को सील कर दिया।

उल्लेखनीय है कि इसी अस्पताल में पहले भी ऐसी घटनाओं को लेकर कई बार हंगामे की स्थिति हो चुकी है, पर स्वास्थ्य विभाग हर बात जांच के नाम पर काेइ ठाेस कार्रवाई नहीं करता है । दो-चार दिन बाद अस्पताल पहले की तरह काम शुरू कर देता है। इसके पीछे स्वास्थ्य अधिकारियों की मिली भगत को माना जा रहा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय