Thursday, January 23, 2025

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, सुविधाओं के लिए सौंपा ज्ञापन

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के गांवों में बिजली, पानी, सड़क, सीवर, शमशान घाट सहित अन्य समस्याओं को लेकर आज सामाजिक संगठन करप्शन फ्री इंडिया संगठन के बैनरतले गामीणों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में भारी संक्ष्या में महिलाएं भी शामिल हुई। प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित लोगों ने समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन ओएसडी हिमांशु वर्मा को सौंपा।

 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर प्रदर्शन के दौरान संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय और आलोक नागर ने कहा कि कहने को तो ग्रेटर नोएडा विश्व पटल पर अलग पहचान बनाए हुए है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं के नाम पर ढाक के तीन पात नजर आते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याओं का जमघट लगा हुआ है। आज जुनेदपुर, रोशनपुर, बरसात, डाढा, इमलिया, झालडा, तालडा, रोनी, रामपुर, खेरली, लडपुरा, चूहडपुर, मायचा तथा कनारसी आदि गांवों में नाली, सीवर, सड़क, शमशान घाट, तालाब ओवरफ्लो, ग्रीन बेल्ट, स्ट्रीट लाइट आदि की समस्याओं को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने प्राधिकरण पर हल्ला बोल प्रदर्शन कर एक ज्ञापन ओएसडी हिमांशु वर्मा को सौंपा है। उन्होंने बताया कि ओएसडी ने जल्द सभी समस्याओं के समाधान की बात कही।

 

 

आलोक नागर में कहा की यदि जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन अनिश्चकालीन धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। प्रदर्शन के दौरान मास्टर दिनेश नागर, बलराज हूंण, प्रेम प्रधान, प्रेमराज भाटी, कुलबीर भाटी, राकेश नागर, गौरव भाटी, श्रवण नागर, हरीश भाटी, बालेश्वर नागर, राम नागर, संदीप भाटी, रिंकू, अजय नागर, डॉ अख्तर हुसैन, टीटू भाटी, पिंटू मास्टर, विकल, रोहतास नागर, प्रमोद भाटी, रविन्द्र नागर, हरेंद्र भाटी, गगन,धर्मेंद्र, कपिल, कुलदीप, बिमला देवी, केला देवी, ब्रह्मबती, वीरबती, कमला देवी, कमलेश सहित अन्य शामिल रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!