मोरना। ग्रामीणों ने आबादी के नजदीक तालाब की खुदाई करवाने और जलभराव की समस्या उत्पन्न होने को लेकर प्रदर्शन किया है।ग्रामीणों ने खुदाई को रुकवाने व जल भराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग प्रशासन से की है।वहीं ग्रामीण आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी की तख्ती भी लिये हुए थे।
मोरना ब्लॉक् क्षेत्र के गांव अथाई में गुरुवार को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र लिख कर बताया कि गाँव में स्थित कम्पोजिट विद्यालय की खाली पड़ी भूमि पर बच्चे सुबह की प्रार्थना करते थे व खेलते थे।उसी भूमि पर तालाब की खुदाई की जा रही है। जिससे आस-पास के मकानों को नुकसान होगा व बस्ती के बीच पानी के भरने से संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहेगी।
साथ ही बस्ती में जलभराव की समस्या भी बनी हुई। उचित जल प्रबंधन न होने से ग्रामीण समस्या से ग्रस्त हैं। शीघ्र समस्या का समाधान न होने पर ग्रामीणों ने हाथ में तख्ती लेकर आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है। प्रदर्शन करने वालों में बबिता, नीलम, दुर्गेश, पुष्पा, वेदों, रेशमवती, सुनीता, सर्वेश, ओमकारी, सुशीला, बबली, काजल, भीष्मवती, सरिता, पूजा, मालती, उर्मिला, अमरीश, ऋषिपाल, सोनू, ओमबीर, सुरेशपाल, राजन, सोनू, अजब सिंह, जितेंद्र, चंदर, रविंद्र, सुदेशवीर, सतीश, मांगा, महेश, नेपाल, विशु, मोनू आदि शामिल रहे।
ग्राम प्रधान रविन्द्र सिंह ने बताया कि जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिये ग्राम पंचायत की भूमि पर वाटर हार्वेस्टिंग योजना के तहत खुदाई कराई गयी है।