सहारनपुर। गांव कल्लरपुर गुर्जर निवासी ग्रामीण गांव में निकासी चालू कराने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय जानकारी दी।
गाँव कल्लरपुर गुर्जर निवासी ग्रामीणों जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने बताया कि गांव में ग्राम प्रधान ने आबादी की निकासी का पानी बिल्कुल बंद कर रखा है जिसको लेकर उनकी फसलें बर्बाद हो गई हैं तो वहीं घरों में भी पानी भर गया है जिससे आए दिन बीमारियां पनप रही हैं।
मछली पालन करने वालों की मछलियां बह गई है और लगातार गांव में बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है उन्होंने जिलाधिकारी से मांग करी कि गांव की निकासी चालू कराई जाए जिसको लेकर उन्होंने संबंधित प्रार्थना पत्र भी जिलाधिकारी को सौंपा ।