मुजफ्फरनगर। शहर में रानी झांसी चौक पर आज देर शाम कुछ युवकों द्वारा रेडीमेड कपड़ों की दुकान में घुसकर नौकर से मारपीट करने के मामला सामने आया है, जिसके बाद दुकान के कर्मचारियों ने भी उक्त युवकों की जमकर धुनाई कर डाली, जिससे वहां पर अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत झांसी रानी चौक पर एक रेडीमेड की दुकान में घुसकर कुछ युवकों द्वारा वहां कार्य करने वाले कर्मचारी से मारपीट की गई। दुकान के कर्मचारियों द्वारा विपक्ष में की गई मारपीट में कई युवक घायल हो गए।
[irp cats=”24”]
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया। मारपीट की घटना के दौरान वहां पर अफरा-तफरी मच और भारी भीड़ जमा हो गई।