हरिद्वार। अवधूत मंडल गोलीकांड में लगातार फरार चल रहे मुख्य आरोपित विशू उर्फ काली को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पहले भी कई बार जेल जा चुका है। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक बीते 19 अक्टूबर को टिहरी विस्थापित कॉलोनी निवासी हर्ष चौधरी पुत्र पुत्र सुनील कुमार कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर दर्ज कराते बताया कि विशु चौहान व उसके साथियों ने उस पर देशी तमंचे से फायर कर जान से मारने की कोशिश की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित व उसके साथियों पर धारा 147 148 149 307 34 के तहत मुकदमा कर लिया था। जिसके बाद पुलिस लगातार आरोपित की तलाश में जुटी हुई थी। मामले की विवेचना कर रहे उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर व उनकी टीम ने मुख्य आरोपित विशू चौहान उर्फ काली पुत्र सतीश निवासी नूरपुर पंजनहेड़ी थाना कनखल जनपद हरिद्वार को देशी तमंचे व एक जिंदा कारतूस के साथ पंजनहेड़ी अड्डे से गिरफ्तार कर लिया।
पकड़ा गया आरोपित काली पिल्ला गैंग का मुख्य सदस्य है। आरोपित अलग अलग मामलों में पहले भी कई बार जेल जा चुका है। आरोपित के खिलाफ पहले से दर्ज मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ाते हुए आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।