Sunday, December 22, 2024

मीरापुर उपचुनाव: पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले कम हुआ मतदान

मुजफ्फरनगर। मीरांपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए एक माह से सभी प्रत्याशी मेहनत कर रहे थे। किन्तु यह मेहनत उतनी कारगर साबित नहीं हुई है। प्रत्याशी भले प्रशासन पर आरोप लगाये किन्तु दो वर्ष पूर्व 2022 मे हुए विधानसभा के चुनाव की तुलना मे इस बार मतदान कम रहा है। गिरता मतदान प्रतिशत प्रत्याशी द्वारा की गई मेहनत पर तो सवाल करता ही है साथ ही पार्टी के संगठन ढांचे पर भी बड़े सवाल खडे करने वाला है

मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने सभासद और घर की महिलाओं से की अभद्रता, भाकियू थाने में धरने पर बैठी

आंकड़ों की नजर मे मीरापुर विधानसभा 2022
कुल मतदाता 314587
कुल मतदान 215955 मत पड़े थे जिनमे विजेता
चंदन चौहान रालोद को 107124
प्रशांत चौधरीभाजपा को 79693
व मौलाना सलीम बसपा को 23783 मत मिले थे

मुज़फ्फरनगर में ट्रक की टक्कर से बाईक सवार छात्र की मौत, परिजनों में कोहराम

 

अब अगर हम बीते लोकसभा चुनाव मे बिजनौर लोकसभा 2024
मीरापुर विधानसभा को देखे तो विधानसभा पर
कुल मतदाता 329167
कुल मत 196605 पड़े थे
विजेता चंदन चौहान रालोद को 72320
दीपक सैनी सपा को 63351व
बिजेंद्र सिंह बसपा को 55514 मत मिले थे
2024लोकसभा में मतदान 59.74%
2022 विधानसभा में मतदान 68.65% था जो 7%तक घटना चिंता का विषय है

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय