Sunday, December 29, 2024

यूपी में 5 एमएलसी सीट पर हुआ मतदान, मुरादाबाद के अलावा सभी जगह रही शांति, 2 फरवरी को होगी गिनती

लखनऊ – उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की तीन खण्ड स्नातक और दो खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन के लिये मतदान सोमवार को कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच संपन्न हो गया।

निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम चार बजे तक चले मतदान में गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक में 43.19 प्रतिशत,कानपुर खण्ड स्नातक में 40.93 प्रतिशत, बरेली – मुरादाबाद खण्ड स्नातक में 53.72 प्रतिशत, इलाहाबाद- झाँसी खण्ड शिक्षक में 75.86 प्रतिशत और कानपुर खण्ड शिक्षक में 68.93 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मुरादाबार में दो दलों के समर्थकों के बीच धक्कामुक्की और हंगामें को छोड़ कर लगभग सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा। मतगणना दो फरवरी को बरेली, झांसी, गोरखपुर एवं कानपुर में सुबह आठ बजे से होगी और सभी परिणाम उसी दिन घोषित किये जाने की संभावना है। सभी पांच सीटों के लिये मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच माना जा रहा है।

झांसी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इलाहाबाद- झाँसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2023 के तहत हुये मतदान में भारी उत्साह देखा गया और शाम चार बजे तक करीब 79़ 63 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक में शाम चार बजे तक मतदान का प्रतिशत करीब 43.19 रहा। रामपुर जिले में बारिश के बीच स्नातक विधान परिषद सदस्य के लिए 45.04 यानी 12,248 मतदाताओं में से 5,517 ने मतदान किया।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि सभी पांच सीटों में निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल 12 फरवरी को समाप्त हो रहा है जिसके कारण यह चुनाव कराया गया है। इन पांच सीटों के लिये प्रदेश के 39 जिलों प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर कानपुर नगर कानपुर देहात उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, बदॉयू, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, सम्भल, बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, सन्त कबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी तथा अम्बेडकरनगर में मतदान संपन्न हुआ।

श्री सिंह ने बताया कि खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 238 मतदेय स्थल बनाये गये थे जबकि स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिये मतदान स्थलों की संख्या 826 थी। तीन खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 44 प्रत्याशी तथा दो खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 19 प्रत्याशी समेत पांच निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 63 प्रत्याशी मैदान में हैं।

मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में एक-एक प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इसके अलावा 594 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 234 जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये हैं। सभी मतदेय स्थलों पर शत-प्रतिशत माइक्रो ऑब्जर्वर एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गयी है। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए चार हजार 941 मतदान कर्मी लगाये गये हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय