मेरठ। खैर नगर फव्वारा चौक के निकट सरनीमल की धर्मशाला में मतदान केंद्र पर धीमी गति से मतदान चल रहा है। बता दें कि मेरठ का खैरनगर क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है। जहां काफी संख्या में मतदाता हैं। यहीं हाल मेरठ के अन्य मुस्लिम बाहुल्य मतदान केंद्रों का है। जबकि हिंदू बाहुल्य इलाकों में मतदान की रफ्तार काफी तेज है। मेरठ में 9 बजे तक मात्र 7.66 प्रतिशत हुआ था।
मेरठ के मोदीपुरम क्षेत्र में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई। पल्हेड़ा स्थित प्राइमरी पाठशाला पर 6:30 बजे ही मतदान करने के लिए लाइन लग गई। कई जगह पर ईवीएम को लेकर भी दिक्कत हुई, लेकिन थोड़ी देर में ही मतदान शुरू हो गया। जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात है और मतदान केंद्र के आस-पास आने वालों को रोका जा रहा है। पार्षद पद के प्रत्याशी अपनी-अपनी वोट डलवाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं और मतदान केंद्र के पास खड़े होकर वोटरों को भी साध रहे हैं।