सहारनपुर। थाना गागलहेडी पुलिस ने नाबालिग के साथ कुकर्म करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा के निर्देशन में अपराध नियन्त्रण व वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन मे प्रभारी निरीक्षक थाना गागलहेडी सुनील नागर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने पोक्सो अधिनियम के वांछित अभियुक्त इसरार पुत्र जुल्फकार निवासी ग्राम सिरचन्दी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड को गिरफ्तार किया। अभियुक्त को हिरासत पुलिस में लेकर न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार सागर, पुष्पेन्द्र सिंह व कांस्टेबल नरदेव शामिल रहे।