सहारनपुर। थाना कोतवाली मण्डी की साईबर पुलिस टीम ने साईबर ठगी के शिकार हुए एक पीड़ित को 5000 रूपये वापस करायें।
उल्लेखनीय रहे कि 12 दिसम्बर 2023 को कालीचरण पुत्र जयसिंह वर्मा निवासी मौहल्ला कम्बोह कटहरा थाना मण्डी ने अपने साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा 5000 रूपये की आनलाईन धोखाधड़ी होने के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करायी गयी थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में साईबर अपराधो की रोकथाम हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत थाना कोतवाली मण्डी प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली मण्डी पर गठित साईबर पुलिस टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुये शिकायतकर्ता कालीचरण पुत्र जय सिंह वर्मा निवासी मौहल्ला कम्बोह कटहरा थाना मण्डी सहारनपुर के ठगे हुए 5000 रूपयों को होल्ड कराया गया तथा सम्बन्धित नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित किया। आज शिकायतकर्ता कालीचरण के 5000 रुपये वापस कराये गये।
शिकायतकर्ता ने धोखाधडी में गई धनराशि वापस कराने पर थाना कोतवाली मण्डी पुलिस का आभार व्यक्त किया है। धोखाधडी में गई धनराशि को वापस कराने वाली साईबर पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक बिजेन्द्र सिंह, ललित कुमार, शम्भू वर्मा, दिव्या मलिक व मीनू गिल शामिल रहे।