मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड, आईजीआरएस तथा राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि अप्रैल माह में जनपद ने सीएम डैशबोर्ड पर प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है, जबकि आईजीआरएस रैंकिंग में 25वां स्थान मिला है।
उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूरा करें। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर अपने विभागीय प्रपत्रों का नियमित अवलोकन करें और रैंकिंग में अपेक्षित सुधार सुनिश्चित करें, ताकि जिले की ओवरऑल रैंकिंग में और अधिक सुधार हो सके।
मुजफ्फरनगर में हुई थी छात्रा से छेड़छाड़, दोषी को तीन साल की सजा और जुर्माना
कर एवं करेत्तर राजस्व की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्व वसूली के लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही, सीएम डैशबोर्ड पर डेटा फीडिंग अद्यतन रहे और किसी भी विभाग का कार्य लंबित न रहे।
उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि आईजीआरएस शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और संतोषजनक ढंग से किया जाए। शिकायतकर्ता संतुष्ट है या नहीं, इसकी जानकारी फोन पर वार्ता कर ली जाए और उसका फीडबैक दर्ज किया जाए। वार्ता में प्रयुक्त मोबाइल नंबर, समय और दिनांक भी स्पष्ट रूप से अंकित किया जाए।
यदि निरीक्षण के दौरान किसी अधिकारी द्वारा आख्या ली गई है, तो उसका जियो टैग फोटो पोर्टल पर अपलोड किया जाए और टिप्पणी में भी इसका उल्लेख किया जाए।
अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि A और B श्रेणी में शामिल अधिकारी अपनी श्रेणी बनाए रखें, जबकि E श्रेणी वाले विभाग अपनी शिकायत निस्तारण प्रक्रिया में सुधार कर रैंकिंग में सुधार सुनिश्चित करें।
बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।