नोएडा। आगामी लोक सभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न कराने की तैयारियों में जिला प्रशासन पूरी तरह से जुट गया है। इसी क्रम में आज जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट में बने वेयर हाउस का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर के वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिले के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी वेयर हाउस के निरीक्षण के दौरान ईवीएम कक्ष, वीवीपैट कक्ष, सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र आदि का अवलोकन किया जो क्रियाशील मिली।
उन्होंने लॉग बुक, डोर एवं लाॅक आदि का अवलोकन करते हुएसंबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा भी विभिन्न व्यवस्थाओं पर संतोष प्रकट किया। निरीक्षण के दौरान अपर जिला अधिकारी(वि/रा) उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विवेकानंद मिश्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।