गाजियाबाद। कविनगर थानाक्षेत्र के एक होटल से साढे चार लाख रुपये लेकर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उससे तीन लाख रुपये, एक आईफोन, आधार कार्ड, पेन कार्ड और एटीएम कार्ड बरामद किया है।
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि हापुड रोड स्थित द थ्रोट होटल से साढे चार लाख रुपये चोरी हो गए थे। इस संबंध में होटल मालिक दुष्यंत कुमार ने कर्मचारी शैलेंद्र कुमार निवासी शास्त्रीनगर के खिलाफ केस दर्ज कराया था। वीरवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उससे तीन लाख रुपये, एक आइफोन, आधार कार्ड, पेन कार्ड और तीन एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।
पूछताछ में शैलेंद्र ने बताया कि बीती आठ दिसम्बर को उसकी ड्यूटी होटल के रिसेप्शन पर थी। इसी दौरान उसने लॉकर में रखे साढे चार लाख रुपये चोरी कर लिए थे। इसके बाद वह चंडीगढ चला गया गया था। जहां पर उसने आईफोन खरीदा। इसके बाद वह अपने वकील से मिलने गाजियाबाद आ रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसका चालान कर दिया।