गाजियाबाद। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-दो निवासी दंपति मरना नहीं चाहता था, लेकिन वह तकादे और धमकी से इतने आजिज आ चुके थे कि मौत को गले लगाना पड़ा। मरने से पहले दंपति ने एक सूसाइड नोट लिखा था। जिसमे नौ लोगों को मौत का जिम्मेदार ठहराया गया है। उधर, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कादिर राणा की दोनों बेटियों को मिली नियमित जमानत, बेटे शाह मोहम्मद की जमानत पर सुनवाई आज
शालीमार गार्डन थानाक्षेत्र के शालीमार एक्सटेंशन दो निवासी पंकज और उसकी पत्नी रीना ने बुधवार देर शाम फांसी लगाकर जान दे दी थी। मरने से पहले दोनों ने अलग अलग सूसाइड नोट लिखा था। पंकज ने अपने सूसाइड नोट में लिखा है कि हम जो कदम उठा रहे हैं ये हमने नहीं उठाना था, लेकिन उनके आगे दूसरा रास्ता नहीं बचा है। धैर्य नेगी ने उसके साथ फ्रॉड किया है और ब्लैकमेल किया। साथ ही परिवार को मारने की धमकी देकर उसका लाखों रुपया ले लिया और वापस नहीं किया। उसने जबरदस्ती उसे क्लब में पार्टनर बनाया और रुपया लगवाया था।
धैर्य का मामा जो दिल्ली पुलिस में है वह कार्रवाई नहीं होने देता था। उस पर 50 लाख से ज्यादा का कर्ज हो गया। लेनदार उसे परेशान कर रहे हैं। पंकज ने लिखा है कि मकान के मालिक लेटिन कोटे और उनकी बेटी ने उनके पांच लाख रुपये भी वापस नहीं किए और घर खाली कराने की धमकी देते थे। पंकज ने पार्टनर धैर्य नेगी, हरेंद्र खडख़ड़ी, रोहित, संदीप, लेटिन कोटे और श्याम सिंह को अपनी और पत्नी की मौत का जिम्मेदार बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पंकज ने सुसाइड नोट में अपने बेटे के लिए लिखा है कि मेरे बच्चे के लिए कुछ कर देना ताकि वह अच्छे से जी सके। उसे उसकी मां के पास भेज देना वह उसे रख लेगी। पंकज ने बेटे से माफी मांगते हुए लिखा है कि बच्चे हम तुम्हे छोडक़र जा रहे हैं।