गाजियाबाद। बाइक सवार लुटेरे ने चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश से बाइक और असलाह बरामद किया है। बदमाश शातिर लुटेरा है और उसके खिलाफ दिल्ली एनसीआर में तीन दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं।
एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि बुधवार देर रात टीला मोड पुलिस फरुखनगर बाइपास तिराहा पर संदिग्ध वाहनों कीचेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने टीला मोड की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बाइक को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार ने बाइक नहीं रोकी। वह बाइक को मोडकर फरूखनगर की ओर फरार होने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने बाइक सवार का पीछा किया तो हड़बड़ी में उसकी बाइक फिसलकर गिर गई। इसी दौरान उसने पुलिस टीम को निशाना बनाते हुए फायर कर दिया।
कादिर राणा की दोनों बेटियों को मिली नियमित जमानत, बेटे शाह मोहम्मद की जमानत पर सुनवाई आज
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो उसके पैर में गोली लगने से घायल हो गया। एसीपी ने बताया कि घायल बदमाश की शिनाख्त फरमान उर्फ पम्मी निवासी ग्राम कुरैनी थाना नरेला दिल्ली बताया। पुलिस ने उससे एक तमंचा और एक बाइक बरामद की है। बरामद बाइक उसने दिल्ली से चोरी की थी। एसीपी ने बताया कि फरमान के खिलाफ दिल्ली व गाजियाबाद में लूट और चोरी के तीन दर्जन केस दर्ज हैं। घायल बदमाश शातिर बदमाश है और दिल्ली एनसीआर में लूट व चोरी की वारदात को अंजाम देता था।