सहारनपुर। थाना मण्डी पुलिस ने छोटे हाथी मंे 20 कट्टे लहसुन के चोरी कर ले जाने के वांछित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 6 लहसुन के कट्टे बरामद हुए है।
गौरतलब रहे कि 27 दिसम्बर को नदीम अहमद पुत्र खुशी मौहम्मद निवासी शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात ने एक अज्ञात व्यक्ति पर उसके 20 कट्टे लहसुन के चोरी करके छोटे हाथी में डालकर ले जाने के संबंध में थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा के निर्देशन में अपराध नियंत्रण व वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में थाना मण्डी प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त नितिन उर्फ जिन्द पुत्र महिपाल निवासी मतानतनगर थानी बालैनी जनपद बागपत को चोरी किए माल के साथ आले की चुंगी के पास से गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के विरूद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। जिसके पास से 6 कट्टे लहसुन के बरामद हुए। चोर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मंे उपनिरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल दीपक नागर, राहुल त्यागी व कांस्टेबल अंकित शामिल रहे।