नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोकसभा में पेश किए गए वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 का समर्थन किया है। उन्होंने इस प्रस्तावित कानून को प्रगतिशील कदम बताते हुए कहा कि यह संविधान की प्रस्तावना में उल्लिखित ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द को प्रतिबिंबित करता है।
फडणवीस ने कहा कि यह विधेयक किसी भी समुदाय की धार्मिक आस्था या भावना को ठेस नहीं पहुंचाता, बल्कि अतीत में हुई गलतियों को सुधारने का प्रयास करता है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस विधेयक के माध्यम से मुस्लिम महिलाओं को वक्फ बोर्ड में प्रतिनिधित्व मिलेगा, जो एक सकारात्मक कदम है।