मुजफ्फरनगर। जनपद के एसएसपी कार्यालय पर ग्राम तुगलकपुर कमेड़ा के कुछ पीड़ित ग्रामीण पहुंचे। जहां पीड़ित व्यक्ति की पत्नी पिंकी ने बताया कि कल हमारे घर पर पुलिस वाले गए थे एवं मैं और मेरे बच्चे वह मेरा पति खाना खा रहे थे तो पुलिस वाले कहने लगे की गाड़ी में बैठो और घसीटते हुए नीचे लेकर आए व मेरे पति के साथ मारपीट करने लगे, जब मैं नीचे आई तो मेरे कपड़े फाड़े और मुझे धक्का दिया, वह तुगलपुर कमहेड़ा की चौकी से थे, मेरे पति उनसे पूछ भी रहे थे कि क्या मामला है लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बताया क्योंकि हमारे ऊपर कोई मुकदमा नहीं है, हम यह चाहते हैं कि उन पर कार्रवाई हो।
वही जब पीड़ित व्यक्ति विनोद जानकारी ली तो उसने बताया कि पुलिस वालों ने मुझसे पूछा कि विनोद कौन है तो मैंने कहा मैं ही हूं और मैं उनसे मिलने बाहर चला गया और मैंने कहा कि बताओ क्या मामला है तो वह कहने लगे की मोटरसाइकिल पर बैठो और गाली गलौज करने लगे, मैंने उनसे कहा कि मामला तो बताओं मेरे वारंट है या मेरी रिपोर्ट है तो एकदम मेरे हाथ पर डंडा मार दिया एवं कहने लगे कि तू अपने आप को एसएसपी मान रहा है। जो हमसे सवाल कर रहा है। इसके बाद मैं वहां उन्हें धक्का देकर भाग गया इसके बाद उन्होंने मेरे बच्चों में पत्नी के साथ बदतमीजी करी, पूरे मोहल्ले से पता कर लीजिए। उन्होंने कुछ मामला नहीं बताया, हमें आगे के लिए पुलिस से खतरा है तो इन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। क्योंकि उन्होंने कुछ बताना जरूरी नहीं समझा वह डंडे बजाने शुरू कर दिए।