मीरापुर। कस्बे के मोंटी तिराहे पर कुछ अज्ञात युवकों ने एक ट्रक चालक पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। पीड़ित चालक ने थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के तिस्सा, जिला चंबा निवासी उधम सिंह पुत्र भाग सिंह अपने ट्रक से बिजनौर से माल लेकर चंडीगढ़ जा रहा था। मोंटी तिराहे के पास अचानक बाइक सवार तीन युवकों ने उसका ट्रक रोक लिया। इसके बाद उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर उसे बुरी तरह पीट दिया और फरार हो गए। घटना के बाद घायल चालक किसी तरह थाने पहुंचा और पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
पुलिस ने चालक को उपचार के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में बाहरी वाहनों को रोककर लूटपाट और मारपीट की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। पुलिस इस हमले को आपराधिक गतिविधियों से जोड़कर भी देख रही है और हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।