Wednesday, November 6, 2024

मुज़फ़्फ़रनगर में MBBS के छात्र ने निगली सोने की चैन, ऑनलाइन जुए के कारण की थी चोरी

मुजफ्फरनगर। जिले में ऑनलाइन जुए में दो लाख रुपये हारने के बाद एमबीबीएस और डी फार्मा के छात्रों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। मैडिकल छात्रों ने पड़ौसी महिला शिक्षिका के घर पर ही हाथ साफ कर दिया लेकिन पुलिस ने वारदात के मात्र 48 घंटों के अंदर ही दोनों को धर दबोच लिया और शत-प्रतिशत रिकवरी भी कर ली।

हैरत इस बात की है कि एक आरोपी ने पुलिस की पकड़ से बचने के लिए सोने की चेन को निगल लिया। पुलिस द्वारा कराए गए एक्स-रे में चेन स्पष्ट दिखाई दे रही है। अब पुलिस इस इंतजार में है कि कब मल के द्वारा वो चेन वापस निकले और कब वो चेन को सीज करे।

जानकारी के मुताबिक थाना नगर कोतवाली के मिमलाना रोड में रहने वाली शिक्षिका लक्ष्मी रानी के घर पर गत दस फरवरी को दोपहर बाद चोरी हो गई थी। पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया था कि घर के कमरे का कुंडा तोड़कर अज्ञात चोर लाखों की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए हैं। पुलिस ने वारदात के खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

जांच-पड़ताल शुरू हुई तो पुलिस के सामने परत-दर-परत खुलती चली गई और उनके निशाने पर इलाके के रामलीला टिल्ला मौहल्ला निवासी अमित कुमार पुत्र राम गोपाल और रोहन पुत्र चंद्रपाल आ गए। पकड़े जाने पर पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस को उस वक्त हैरानी हुई, जब पूछताछ में पता चला कि रोहन कुमार रूस में  एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है, जबकि अमित कुमार भी डी-फार्मा का छात्र है।

पुलिसिया पूछताछ में दोनों ने बताया कि ऑनलाइन सट्टा खेलने का चस्का लग गया, जिनमें वो लोग करीब 2 लाख रुपये हार गए। ऐसे में उन्होंने अपराध का रास्ता चुना और चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। शक के आधार पर पुलिस रोहन के पीछे लगी हुई थी। एमबीबीएस का छात्र रोहन सोने की चेन को मार्केट में बेचने के लिए निकला तो उसे भनक लग गई कि उसके पीछे पुलिस लग गई है। उसने पुलिस से बचने के लिए सोने की चेन को चुपके से निकल लिया। हालांकि पुलिस ने उसे दबोच लिया।

करीब तीन-चार घंटे बाद उसने पुलिस को बताया कि उसने चेन को निगला हुआ है। ये सुनकर पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। पुलिस को जैसे ही ये पता चला कि एमबीबीएस के आरोपी छात्र रोहन ने सोने की चेन को निगल लिया, तो वह तुरंत उसे जिला अस्पताल ले गई, लेकिन वहां से उसे रेफर कर दिया गया, जिसके बाद पुलिस उसे मुजफ्फरनगर मेडिकल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसका एक्स-रे किया तो उसमें स्पष्ट हो गया कि वो सच बोल रहा है, क्योंकि सोने की चेन रोहन के शरीर में स्पष्ट दिखाई पड़ रही है।

शत-प्रतिशत रिकवरी का दावा करने वाली नगर कोतवाली पुलिस अब इस असमंजस में फंसी हुई है कि रोहन के पेट से चेन को कैसे बाहर निकाला जाए, क्योंकि अभी भी चेन उसके पेट में ही है और उसके मल पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है कि कब वो मल के रास्ते से बाहर आए और कब उसे वो अपने कब्जे में लेकर सील करें।

एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षिका के घर हुई चोरी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक एमबीबीएस का छात्र है तो दूसरा डी-फार्मा का छात्र है। ऑनलाइन गेमिंग में कुछ रुपये हारने के बाद उन्होंने रुपये रिकवर करने की गरज से इस घटना को कारित किया है। एक युवक ने एक चेन को खा लिया यानि निगल लिया। उसे रिकवर कराया जा रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय