सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका गाँधी ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर कहा कि विभाजन के हम पीड़ित हैं उसका दर्द हम जानते हैं। विभाजन के दौरान हमने अपने कई रिश्तेदार खोए हैं। इस विभीषिका को हम भूल नहीं सकते हैं। इसका दर्द कई सदियों तक और रहेगा।
श्रीमती गाँधी तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन रविवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर यह बाते कही। उन्होंने कहा यहां मेरा परिवार भी (रिफ्यूजी )शरणार्थी बन करके आया था।हम पाकिस्तान में बड़े लैंड ओनर थे।विभाजन में हम लोगों को भोपाल, करनाल और दिल्ली में जमीन मिली। लेकिन हमने एक नया व ताकतवर देश बनाया है।एक मिसाल का देश बनाया है। विभाजन के बाद किस तरह से हमारे देश ने तरक्की की है पूरी दुनिया देख रही है।